Bhuj special train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस से भुज तक चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Bhuj special train: 22196/22195 बांद्रा टर्मिनस-झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया

मुंबई, 15 दिसंबरः Bhuj special train: यात्रियों की सुविधा और आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस से भुज तक विशेष किराए पर पूरी तरह से आरक्षित फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन चलाने और बांद्रा टर्मिनस-झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विशेष ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09417/09418 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल (Bhuj special train) [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09417 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 23 दिसंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:20 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09418 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 24 दिसंबर, 2021 को भुज से 20:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नदियाड, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, समाखियाली, भचाऊ और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर और स्लीपर क्लास कोच हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gopal rai support BJP: रा.क्रा.स.पा. का उद्देश्य भाजपा को फिर मिले प्रचंड बहुमत- गोपाल राय

बांद्रा टर्मिनस-झांसी (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर कोच वृद्धि

ट्रेन संख्या 22196/22195 बांद्रा टर्मिनस-झांसी (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त 3 टियर एसी कोच बांद्रा टर्मिनस से 21.12.2021 से 04.01.2022 तक और झांसी से 19.12.2021 से 02.01.2022 तक जोड़ा जाएगा।

ट्रेन संख्या 09417 एवं 09418 की बुकिंग 17 दिसम्‍बर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन के रूप में विशेष किराये पर चलेगी। यात्री ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng