Bhuj- Bareilly: भुज – बरेली स्पेशल अगली सूचना तक विस्तारित

Bhuj- Bareilly

Bhuj- Bareilly: भुज – बरेली स्पेशल अगली सूचना तक विस्तारित

 अहमदाबाद, 27 फरवरी: Bhuj- Bareilly: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 04322/04321 भुज – बरेली – भुज स्पेशल एवं ट्रेन नंबर 04312/04311 भुज – बरेली – भुज स्पेशल को अगली सूचना तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है :-

1. ट्रेन  नंबर  04322/04321 भुज-बरेली-भुज स्पेशल (Bhuj- Bareilly)

 ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली स्पेशल 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को भुज से 18:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04321 बरेली- भुज स्पेशल 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से सुबह 06:35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.50 बजे भुज पहुंचेगी।

Railways banner

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, संतलपुर, राधानपुर, दियोदर, भिलडी, दिसा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, मदार, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर जंक्शन, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू जंक्शन, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलकुआ, हापुड़, गजरौला जंक्शन अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04321 गैटर जगतपुर तथा ट्रेन संख्या 04322 मालाखेड़ा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

 2. ट्रेन  नंबर  04312/04311 भुज-बरेली-भुज स्पेशल (Bhuj- Bareilly)

ट्रेन नंबर 04312 भुज-बरेली (Bhuj- Bareilly) स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को भुज से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04311 बरेली-भुज स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बरेली से 06:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:00 बजे भुज पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, हलवद, धांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, मदार, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर जंक्शन, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू जंक्शन, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलकुआ, हापुड़, गजरौला जंक्शन अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर,  शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन संख्या 04311 गेटोर जगतपुरा तथा ट्रेन संख्या 04312 मालाखेड़ा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04311, 30 मार्च 2021 तक व 04312, 31 मार्च 2021 तक हलवद स्टेशन पर नहीं रुकेगी। तथा इस ट्रेन के अजमेर  के आगमन –प्रस्थान के समय मे आंशिक बदलाव किया गया है।

विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

ट्रेन नंबर04322 व 04312 की बुकिंग 28 फरवरी 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुल जायेगी। ये विशेष ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

यह भी पढ़े…..कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर अमरावती (Amravati) में लॉकडाउन बढ़ा