Bhuj-Bandra special train: 23 फरवरी से भुज-बांद्रा स्पेशल ट्रेन बोरीवली तक ही चलेगी

Bhuj-Bandra special train: ट्रेन संख्‍या 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी, 2022 से बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी

अहमदाबाद, 20 फ़रवरी: Bhuj-Bandra special train: पश्चिम रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से ट्रेन संख्या 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बजाय बोरीवली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है।

अत: अब यह ट्रेन 07.10 बजे बोरीवली पर समाप्‍त होगी। यह परिवर्तन 23 फरवरी, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक प्रभावी रहेगा।

ट्रेनों के ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिएयात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन  कर  सकते हैं। उल्‍लेखनीय है कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें:Youth arrest for controversial facebook post: अहमदाबाद में फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

Hindi banner 02