Bhavnagar-Bandra Special Train: भावनगर से बांद्रा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए…

Bhavnagar-Bandra Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर “स्पेशल ट्रेन” के 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 08 अगस्तः Bhavnagar-Bandra Special Train: यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर “स्पेशल ट्रेन” के 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्‍या 09208/09207 भावनगर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त (गुरूवार) को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल 11 अगस्त (शुक्रवार) को बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सोनगढ़, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन संख्‍या 09208 एवं 09207 की बुकिंग 09 अगस्त (बुधवार) से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यात्री इस ट्रेन के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train Affected News: पूर्वोत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी, देखें लिस्ट…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें