Bandra terminus-gorakhpur special: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर के बीच चलाएगी दो और फेरे, जानें…

Bandra terminus-gorakhpur special: यह स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि के साथ चलेगी

मुंबई, 10 नवंबरः Bandra terminus-gorakhpur special: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्‍पेशल के दो और फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि के साथ चलेगी। इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल गुरुवार (17 नवंबर) को बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार (16 नवम्‍बर) को गोरखपुर से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट क्‍लास एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे हैं।

ट्रेन संख्‍या 05054 की बुकिंग 12 नवम्‍बर से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल; रो पड़े रोहित, निराश हुए कोहली…

Hindi banner 02