Ashok kumar mishra

Ashok kumar mishr took over charge of GM of CR: अशोक कुमार मिश्र ने संभाला मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार…

Ashok kumar mishr took over charge of GM of CR: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

मुंबई, 19 दिसंबरः Ashok kumar mishr took over charge of GM of CR: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। वहीं अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल को मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के पद पर पदोन्नत किया गया है। अशोक कुमार मिश्र, इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (IRSME) के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे वर्तमान में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक हैं।

मिश्र ने ए.एम.आई. (मैकेनिकल) ई. इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स यूके से, ए.एम.आई.ई. (मैकेनिकल) इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स कोलकाता, यू के की इंजीनियरिंग काउंसिल से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स कोलकाता से ए.एम.आइ. ई (MET) एवं एमबीए इग्नू से किया है।

मिश्र 1983 के स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस बैच के माध्यम से मैकेनिकल इंजीनियर की भारतीय रेलवे सेवा में शामिल हुए। उनके पास रेल प्रबंधन और प्रशासन का व्यापक अनुभव है। पश्चिम रेलवे में सहायक कारखाना प्रबंधक (मरम्मत), दाहोद के रूप में अपना केरियर शुरू किया। उन्होंने पश्चिम रेलवे, आरडीएसओ और उत्तर रेलवे में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई है।

उन्होंने भावनगर में डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन), डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (डीजल), वटवा और सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, वडोदरा के रूप में काम किया है। उन्होंने कोटा डिवीजन में सीनियर ईडीपीएम और डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (मरम्मत) के रूप में भी काम किया है।

मिश्र उत्तर मध्य रेलवे में चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, चीफ मोटिव पावर इंजीनियर/डीजल और मंडल रेल प्रबंधक/झांसी और पूर्व मध्य रेलवे में प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर जैसे प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।

मंडल रेल प्रबंधक/झांसी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मिश्र ने झांसी स्टेशन की चौथी लाइन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और झांसी स्टेशन के पुनर्विकास सहित कई सराहनीय कार्यों में प्रमुख भूमिका निभाई। उत्तर मध्य रेलवे में अपर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज के रूप में कार्य करते हुए उन्हें रेल मंत्री राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Meeting of official language implementation committee: अहमदाबाद रेल मंडल पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

Hindi banner 02