kisan rail

Ahmedabad kisan rail: अहमदाबाद मंडल से बापूधाम मोतिहारी के लिए चली प्रथम किसान रेल

Ahmedabad kisan rail: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मंडल के हिम्मतनगर से बिहार के बापूधाम मोतिहारी के लिए प्रथम किसान रेल का संचालन किया गया।

अहमदाबाद, 09 सितंबरः Ahmedabad kisan rail: मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल प्रशासन का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाना है। भारतीय किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके इसके लिए पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल की ओर से दिनांक 8 सितंबर 2021 को ट्रेन संख्या 00981 हिम्मतनगर और बापूधाम मोतिहारी के बीच किसान रेल का संचालन किया गया।

यह भी पढ़ें:-Truth of life: हम सब मुसाफ़िर हैं इस दुनिया के यह बात पुरानी हैं सुनी बुजुर्गों से…

जिसमें कुल 248 टन अनाज एवं आलू आदि खाद्य सामग्री का लदान किया गया, जिसकी लागत 10 लाख 85 हजार बनती है, उस पर 50% की रेलवे द्वारा छूट प्रदान की गई है।

Ahmedabad kisan rail

किसानों को अपने जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादों को अंतर्राजीय बाजारों में भेजने एवं तेज परिवहन में मदद के लिए किसान रेल एक अनूठी पहल है। किसान रेल कृषि उत्पादों, विशेषकर जल्दी खराब होने वाले फलों एवं सब्जियों के परिवहन को कम दर पर एवं किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने में भी मदद करती है।

Whatsapp Join Banner Eng