Ahmedabad-kanpur central special train: अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल और अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित, जानिए विस्तार से…

Ahmedabad-kanpur central special train: अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल और अहमदाबाद-आगरा कैंट के लिए दो जोड़ी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 21 सितंबरः Ahmedabad-kanpur central special train: यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल और अहमदाबाद-आगरा कैंट के लिए दो जोड़ी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.ट्रेन संख्या 01906/05 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल [कुल 26 फेरे]

ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 04 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है तथा ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 03 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है।

2.ट्रेन संख्या 04166/65 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 26 फेरे)

ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल को प्रत्येक गुरुवार 06 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है तथा ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 05 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है।

3.ट्रेन संख्या 04168/67 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्‍ट स्पेशल स्पेशल [कुल26 फेरे]

ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को ट्रेन 03 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक रविवार को ट्रेन को 02 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 01906, 04166 एवं 04168 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 22 सितंबर से यात्री आरक्षण केन्द्रो और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rajbhasha ashirwad award: मध्य रेल को राज्यपाल द्वारा राजभाषा का आशीर्वाद पुरस्कार

Hindi banner 02