Ahmedabad-ekta nagar janshatabdi express train: अहमदाबाद-एकता नगर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आणंद स्टेशन पर रूकेगी, जानिए…

Ahmedabad-ekta nagar janshatabdi express train: अहमदाबाद-एकता नगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का आणंद स्टेशन पर 6 महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 19 सितंबरः Ahmedabad-ekta nagar janshatabdi express train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20 सितंबर से ट्रेन संख्या 20947 अहमदाबाद-एकता नगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का आणंद स्टेशन पर 6 महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार हैः

  • ट्रेन संख्या 20947 अहमदाबाद-एकता नगर एक्सप्रेस आणंद स्टेशन पर 08:39 बजे पहुंचकर 08:41 बजे एकता नगर के लिए प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन संख्या 20948 एकता नगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आणंद स्टेशन पर 12:47 बजे पहुंचेगी तथा 12:49 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

वर्तमान में ट्रेन संख्या 20948 का यात्री संख्या में कमी के चलते परिचालन बंद है। इस ट्रेन के बहाल होने पर आणंद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय उपरोक्तानुसार रहेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Elephants attack in assam: असम में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, एक व्यक्ति की मौत…

Hindi banner 02