Banner DKA 600x337 1

68th National Railway Week Awards Ceremony: अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2023 का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा

68th National Railway Week Awards Ceremony: पश्चिम रेलवे को पांच राष्ट्रीय दक्षता प्रदर्शन शील्ड और सात व्यक्तिगत राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे

राजकोट, 10 दिसंबरः 68th National Railway Week Awards Ceremony: 68वें राष्ट्रीय रेलवे सप्ताह समारोह- अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2023 का आयोजन 15 दिसंबर को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जाएगा। इस अवसर पर वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय रेलवे के साथ-साथ अधिकारियों/कर्मचारियों को विभिन्न दक्षता शील्ड और व्यक्तिगत पुरस्कार यानि अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस समारोह के दौरान पश्चिम रेलवे को पांच राष्ट्रीय दक्षता प्रदर्शन शील्ड और सात व्यक्तिगत राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे को यातायात परिवहन, बिक्री प्रबंधन, लेवल क्रॉसिंग और रोड ओवर/अंडर ब्रिज सेफ्टी वर्क्स और रेलमदद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शील्ड प्रदान की जायेगी।

वहीं भंडार शील्ड पश्चिम रेलवे को मध्य रेलवे के साथ संयुक्त रूप से प्रदान की गई है। ये प्रतिष्ठित शील्ड रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा महाप्रबंधक को संबंधित विभागाध्यक्ष (PHOD) के साथ प्रदान की जाएगी।

ठाकुर ने आगे बताया कि, इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के सात अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त होंगे।

इनमें से हैं (1) योगेश कुमार- उप मुख्य इंजीनियर (2) अनंत कुमार- उप मुख्य इंजीनियर (3) डॉ. ज़ेनिया गुप्ता- वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (4) प्रियांश अग्रवाल- मंडल इंजीनियर (5) मेनका डी. पांडियन- वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (6) बिनय कुमार झा- स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) (7) संजू पासी- वाणिज्य अधीक्षक, जिन्हें रेल मंत्री द्वारा अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने पश्चिम रेलवे की पूरी टीम के सराहनीय प्रदर्शन और उनके समर्पित प्रयासों की सराहना की तथा इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को हासिल करने के लिए पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी है।

क्या आपने यह पढ़ा… Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय, जानें किसे मिली उपमुख्यमंत्री की कमान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें