alexandru zdrobau 4bmtMXGuVqo unsplash

शोर सा हुआ है दिल मे, जब से देखी है यह तस्वीर (Tasvir) तुम्हारी…

Deepa chaudhari
दीपा चौधरी, पटना बिहार

शोर सा हुआ है दिल मे,
जब से देखी है यह तस्वीर (Tasvir) तुम्हारी…
ये आंखे और आंखों में लगा काजल…
जगा दी है दिल मे अजब सी खुमारी ।।

जैसे है कोई नशा इनमे,
देखते ही उतर गयी दिल मे..
दिल अब तक मदहोश है
तेरी आँखों का ही ये जोर है
उठी जिधर यह झुकी सी नज़र…
बताती है इन आँखों का मंज़र ।।

कितने ही मौसम बदले हैं इसने
कितनी ही शामो को रोशन किया
तुम्हारी ही आँखों में डूबे रहें,
दिल कह रहा कि,
आज सजदे में झुक जाऊँ…
तुम सामने बैठी रहो…
और मैं कोई गजल सुनाऊँ ।।

tasvir

यह आंखे तुम्हारी,
जिनके इशारो पर…
चाँद चले आसमानो में…
कभी है यह चंचल….
कभी है यह प्यारी ।।

कभी मदहोश करदे आंखों में लगी यह काजल की धारी,
जैसे सागर का कोई किनारा
तुम्हारी पलकों पर
ठहरा ये पानी
देखते ही कह दिया…
यह अनकही है कहानी तुम्हारी …
जब से देखी है यह तस्वीर (Tasvir) तुम्हारी
सारी चाहतें हो गई है तस्वीर तुम्हारी,,,,,,

यह भी पढ़े…..Childhood and old age: मेरी जुबानी मेरे अनुभव जहां हमने देखा “बचपने और बुढ़ापे का दौर “

Whatsapp Join Banner Eng

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है। अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in