aaron blanco tejedor yH18lOSaZVQ unsplash

इंसानियत (Insaniyat)के राह पर हमें चलना होगा: अमरेश कुमार

!! इंसानियत !!(Insaniyat)

Amresh kumar
अमरेश कुमार, बेगूसराय बिहार

इंसानियत (Insaniyat) के राह पर
हमें चलना होगा
ठोकरे खा- खा कर
हमें संभालना होगा ।

इंसान इंसानियत के बिना
इंसान नहीं होता
मानव मानवता से बड़ा
कोई धर्म नहीं होता ।

इंसानियत दिलों में होती
हैसियत में नहीं
ऊपर वाला धर्म नहीं देखता
देखता है बस कर्म ।

जिस व्यक्ति के दिल में
इंसानियत नहीं होता
वह व्यक्ति मरे हुए
मुर्दे के समान होता है ।

दुनिया में महान बनने की
चाहत हर एक में होती है
पर पहले इंसान बनना
अक्सर लोग भूल जाते हैं ।

आज भी लोग अगर
निभाने लगते इंसानियत
तो इंसानियत से बड़ा
कोई रिश्ता नहीं होता ।

आज हर व्यक्ति पैसों के
लालच में गिर गया है
वह इसके चलते अपने
इंसानियत को खो बैठा है ।

********

क्या आपने यह पढ़ा…कृषि सेक्टर की कमर तोड़ती किसान विरोधी बजट: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

Hindi banner 02