Chunavi Rang: यह कैसी राजनीति है….
Chunavi Rang: !!चुनावी रंग!!
Chunavi Rang: पैरों में गिरे जा रहे हैं
हाथ जोड़ गिड़गिड़ा रहे हैं
ना चाहते हुए भी गले मिला रहे हैं
यह कैसी राजनीति है
अच्छे-अच्छों को झुका रही है
साम दाम दंड भेद
खेल रहे सब खेल
आरोप-प्रत्यारोप मढ़े जा रहे हैं
यह कैसी राजनीति है
पल में माशा पल में तोला
यहां हर ओर है झूठ का बोलबाला
वादे पर वादे किए जा रहे हैं
जीतने के लिए क्या-क्या दाव पेंच खेले जा रहे हैं
यह कैसी राजनीति है
ढोल नगाड़े संग रैली प्रचार
नेताओं की खूब लगी है भरमार
प्रलोभन पर प्रलोभन दिए जा रहे हैं
मतदाताओं को बरगला रहे हैं
यह जनता है सब जानती है
चुनाव के बाद सब आमने-सामने होंगे
आपसी रिश्ते भी वही होंगे
बस आपसी व्यवहार बना रहे
इतना वादा सब अपने आप से कर लो
यह कैसी राजनीति है
क्या आपने यह पढ़ा… Chara Advocate Association President: छारा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जयेन्द्र अभवेकर…