Infrared thermal screening

रेलवे के अहमदाबाद कोचिंग डिपो ने बनाया ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण

Infrared thermal screening

अहमदाबाद,19..07.2020

संपूर्ण विश्व में कोविड-19 के संकट का दौर चल रहा है। ऐसे में भी भारतीय रेल द्वारा इस वैश्विक
महामारी से निपटने में रेलकर्मी जी जान से जुटे हैं। इसी दौर में पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल
द्वारा एक नवीन प्रयोग कर बड़ी लाइन कोचिंग डिपो के रेल कर्मियों द्वारा ऑटोमेटिक इन्फ्रारेड थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण तैयार किया गया है। 
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने रेल कर्मियों के सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि हमारे रेलकर्मी काफी हुनरमंद है एवं संकट के समय में नवोन्मेष करते रहे हैं। इसी दौरान हाल ही में अहमदाबाद स्थित बड़ी लाइन कोचिंग डिपो के जूनियर इंजीनियर श्री प्रभु लाल बी. बघेल टेक्नीशियन श्री सर्वेश चौहान तथा हेल्पर श्री मातादीन व कमलेश सैनी ने अपने हुनरबाज हाथों से एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो स्टाफ के बॉडी टेंपरेचर को ऑटोमेटिक तरीके से जांचने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि इन कर्मियों ने  नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर ,10 वोल्ट डीसी एडेप्टर ,पीवीसी बॉक्स, रिले ,बजर व डिस्टेंस सेंसर को मिलाकर ऑटोमेटिक इंफ्रारेड थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण तैयार किया जो बिजली या बैटरी दोनों से संचालित किया जा सकता है। इसके समक्ष कोई भी रेलकर्मी खड़ा होगा तो यह दूर से ही उसका टेंपरेचर चेक करेगा तथा यदि उसका बॉडी टेंपरेचर नॉर्मल तक  होगा तो ग्रीन सिग्नल बताएगा तथा नॉर्मल से ऊपर जाते ही रेड सिग्नल हो जाएगा तथा ऑडियो वीजुअल अलार्म के माध्यम से भी सूचित करेगा। इस उपकरण की खास बात यह है कि इसे इन निष्ठावान रेल कर्मियों ने मात्र 2800 रुपए की लागत में बनाकर उल्लेखनीय काम किया है।
 श्री झा ने इस उल्लेखनीय व सराहनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इस पूरी टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।


प्रदीप शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी,
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद