WhatsApp

Whatsapp new trick: जानें वॉट्सऐप पर अपने आप को कैसे भेजे मैसेज, पढ़ें पूरी खबर

Whatsapp new trick: इस ट्रिक की मदद से आप खुद को वॉट्सऐप मैसेज भेज पाएंगे

नई दिल्ली, 26 अक्टूबरः Whatsapp new trick: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कई फीचर ऑफर करता हैं। कुछ ट्रिक्स ऐसे भी है जिनके जरिए आप इस ऐप का और ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

हम आपको एक ऐसी ही सीक्रेट ट्रिक बता रहे हैं। इस ट्रिक की मदद से आप खुद को वॉट्सऐप मैसेज भेज पाएंगे। इस ट्रिक की मदद से आप अपनी शॉपिंग लिस्ट, टू-डू लिस्ट या दूसरे नोट्स लिखकर अपने आप को भेज सकेंगे ताकि आपसे कोई चीज मिस न हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmedabad-Nagpur train route change: अहमदाबाद-नागपुर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

खुद को ऐसे भेजे मैसेज

  • अपने फोन के इंटरनेट ब्राउजर में https://wa.me/+910000000000 टाइप करें। यह गूगल क्रोम, सफारी और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे सभी प्रमुख ब्राउजर्स पर काम करता हैं।
  • अब आपको इस ब्राउजर में + 91 के बाद लगे सभी जीरो को डिलीट करके उनकी जगह अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं।
  • इसके बाद एंटर प्रेस करके कन्फर्मेशन मैसेज पर टैप करें। ऐसे करने के बाद आपके नंबर से एक चैट ओपुन कर देगा।
  • अब अपना मैसेज लिखें और सेंड पर एंटर कर दें। आप चाहें तो मेन चैट लिस्ट में जाकर इसे लॉन्ग प्रेस करके टॉप पर पिन भी कर सकते हैं।
Whatsapp Join Banner Eng