Scholarship

Vidyarthi pratibha yojana: 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सरकार दे रही इतने हजार रुपये, जानें किस तरह करें अप्लाई…

Vidyarthi pratibha yojana: यदि छात्र 9वीं या 10वीं में पढ़ता है और पिछली कक्षा में उसके 50% अंक हैं तो उसे 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी

नई दिल्ली, 13 जनवरीः Vidyarthi pratibha yojana: शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा योजनाएं भी शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की है। यह योजना विद्यार्थी प्रतिभा योजना है।

दिल्ली सरकार इस योजना के तहत छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, खासकर ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस योजना का लाभ 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना के तहत किसे और कितना फायदा होगा…

इस योजना के तहत पात्र छात्रों को लाभ दिया जाता है। यदि छात्र 9वीं या 10वीं में पढ़ता है और पिछली कक्षा में उसके 50% अंक हैं तो उसे 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के पिछली कक्षा में 60 अंक हैं तो उन्हें 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह लाभ सिर्फ दिल्ली के मूलनिवासी छात्रों को ही मिलेगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग को इस योजना का लाभ मिलेगा जबकि सामान्य वर्ग को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

जानें किस तरह करें अप्लाई

इस योजना के तहत दस्तावेजों की बात करें तो दिल्ली के छात्रों के पास निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक विवरण, पासपोर्ट फोटो और मोबाइल नंबर होना चाहिए। अगर आप इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो edudel.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM inaugurates “Ganga Vilas” cruise: प्रधानमंत्री ने काशी से देश को हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की दी सौगात

Hindi banner 02