पश्चिम रेलवे द्वारा भुज और बांद्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Bhuj Station 1 edited

अहमदाबाद, 04 नवम्बर: यात्रियों की मांग तथा सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा भुज और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन चलाई जायेंगी। मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार हैः-

ट्रेन संख्या 09456/09455 भुज- बांद्रा टर्मिनस – भुज सुपरफास्ट स्पेशल  ट्रेन संख्या 09456 भुज – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 8 नवंबर 2020 से अगली सूचना तक प्रतिदिन 20:15 बजे भुज से चलकर अगले दिन 11:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

whatsapp banner 1

वापसी में ट्रेन संख्या 09455 बांद्रा टर्मिनस – भुज स्पेशल 09 नवंबर 2020 से प्रतिदिन 17:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर अगले दिन प्रातः 08:50 बजे भुज पहुंचेगी।मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गांधीधाम, सामाखियाली, धांगध्रा, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी एसी ,2 एसी , 3 एसी , शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के रिजर्व कोच रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें जैसे फेस मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि तथा निर्धारित समय से 1.30 घंटे पूर्व स्टेशन पहुंचे।

ट्रेन सं.09456/09455 की बुकिंग 06 नवंबर 2020 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद

*******

loading…