train

Stoppage at Dharangaon station: राजकोट-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन का धरनगांव स्टेशन पर ठहराव

Stoppage at Dharangaon station: राजकोट-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन का धरनगांव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

google news hindi

राजकोट, 24 मार्च: Stoppage at Dharangaon station: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 09575/09576 राजकोट-महबूबनगर साप्ताहिक स्पेशल का धरनगांव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

राजकोट से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 09575 राजकोट-महबूबनगर साप्ताहिक स्पेशल को आज से धरनगांव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन धरनगांव स्टेशन पर 03:42 बजे पहुंचेगी और 03:44 बजे प्रस्‍थान करेगी।

इसी तरह, महबूबनगर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 09576 महबूबनगर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल को 25 मार्च, 2025 से धरनगांव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन धरनगांव स्टेशन पर 16:42 बजे पहुंचेगी और 16:44 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें