अहमदाबाद के रास्ते चलेगी सिकंदराबाद – हिसार एवं भावनगर – काकीनाडा पोर्ट स्पेशल

Screenshot 20200517 163630 01

अहमदाबाद, 04 दिसंबर: यात्रियों की मांग एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सिकंदराबाद – हिसार तथा भावनगर – काकीनाड़ा पोर्ट के बीच (अहमदाबाद होकर) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

1. ट्रेन संख्या 02089/02090 सिकंदराबाद- हिसार सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल (द्विसप्ताहिक)   

ट्रेन संख्या 02089 हिसार – सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल 08 दिसंबर 2020 से प्रति मंगलवार एवं बुधवार सिकंदराबाद से 23:35 बजे चलकर दूसरे दिन 23:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी तथा तीसरे दिन 18:35 बजे हिसार पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 02090 हिसार – सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल 11 दिसंबर 2020 से प्रति शुक्रवार एवं रविवार हिसार से 12:50 पर प्रस्थान कर दूसरे दिन 07:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी तथा तीसरे दिन 08:45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।      मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन काजीपेट, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पालढी, अमलनेर, दोंडाईचा, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा ,अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्री डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू तथा सादुलपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

Railways banner

2. ट्रेन संख्या 07203/07204 भावनगर – काकीनाडा पोर्ट – भावनगर स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 07203 भावनगर – काकीनाडा पोर्ट स्पेशल 12 दिसंबर 2020 से भावनगर से प्रति शनिवार 04:25 बजे चलकर अगले दिन सांय 19:45 बजे काकीनाडा पोर्ट पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 07204 काकीनाडा पोर्ट – भावनगर स्पेशल 10 दिसंबर 2020 से प्रति गुरुवार प्रात: 05:15 बजे काकीनाडा पोर्ट से चलकर अगले दिन शाम 18:55 बजे भावनगर पहुंचेगी।       

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, सोलापुर, कालाबुरगी, शाहाबाद, वाडी, सेरेम, तंदूर, विकाराबाद,सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिर्यलगुडा, नाडीकूड़े, पुणे, सत्तेनापल्ले, गुंटुर, विजयवाडा, राजमुंद्री, समलकोट तथा काकीनाडा टाउन स्टेशन पर रुकेगी।   

उपरोक्त विशेष ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के जनरल कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी। ट्रेन संख्या 07203 बुकिंग दिनांक 06 दिसम्बर 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।