Swachchhata week WR

अहमदाबाद मण्डल पर स्वच्छता पखवाडे की शुरूआत

Swachchhata week WR


 अहमदाबाद, 16 सितम्बर:पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर दिनांक 16 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत हुई। मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा द्वारा मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

मंडल के प्रमुख स्टेशनों भुज, गांधीधाम,पालनपुर, सामाखियाली,महेसाणा,विरमगाम,साबरमती, मणिनगर तथा अहमदाबाद,स्टेशनो कांकरिया, अहमदाबाद व साबरमती के कोचिंग डिपो, वटवा व साबरमती के डीजल शेड,ट्रेनिंग स्कूल पर भी स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई तथा सभी कर्मियों व कॉन्ट्रैक्ट क्लिनिंग स्टाफ को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कालूपुर हेल्थ यूनिट से अहमदाबाद स्टेशन व सरसपुर रेलवे कॉलोनी तक स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया।     

loading…

डीआरएम श्री झा ने इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि ‘स्वच्छ भारत- स्वच्छ रेल’ मिशन के तहत यह स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें रेलों, रेल परिसरों, कार्यालयों इत्यादि प्रमुख स्थानों पर इस पखवाड़े के दौरान सघन स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे तथा रेल कर्मियों व उनके परिजनों, कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ व यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईंस जैसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। 

 उन्होंने बताया कि इस वर्ष के स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से समाप्त करना तथा कार्यालयों में प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना तथा रेलवे स्टाफ व उनके परिजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाएगा