पश्चिम रेलवे की 5 और विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में संशोधन

IMG 20200507 WA0021 2

अहमदाबाद, 01 दिसंबर: पश्चिम रेलवे की विभिन्न त्योहार स्पेशल और अन्य विशेष ट्रेनों के ओरिजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग समय को दिसम्‍बर, 2020 की विभिन्न तारीखों से बदलने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 09111/09112 वलसाड-हरिद्वार तथा ट्रेन संख्या 02919/02920 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल पूर्व में अधिसूचित किये गये संशोधित समय के बजाय अपने निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी। ट्रेन संख्या 02945 मुंबई सेंट्रल- ओखा सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल स्टेशन से 2 दिसम्बर, 2020 से 21.05 बजे निकलेगी।

ट्रेन संख्या 09028 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन 15.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। एक अन्य महत्त्वपूर्ण फैसले के अनुसार ट्रेन संख्या 09116/09115 भुज-बांद्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल ट्रेन को क्रमश: 1 एवं 2 दिसम्‍बर, 2020 से सुपरफास्‍ट में बदल दिया गया है। इसलिए, पहले से बुक किये गये टिकटों के किराये में अंतर यात्रियों से वसूल किया जाएगा, जिसके लिए आवश्यक रेल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

whatsapp banner 1

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे की 5 और विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में दिसम्‍बर, 2020 की विभिन्न तारीखों से संशोधन किये गये हैं जिनका विवरण पश्चिम रेलवे के स्‍टेशनों पर निर्धारित ठहरावों के साथ नीचे दिया जा रहा है :-

1. अहमदाबाद-पुरी विशेष (प्रतिदिन)

08406 विशेष ट्रेन 4 दिसम्‍बर, 2020 से अहमदाबाद से 19.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 06.55 बजे पुरी पहुँचेगी। इसी प्रकार, 08405 विशेष ट्रेन 2 दिसम्‍बर, 2020 से पुरी से 19.20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 06.35 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के नंदुरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा और आणंद स्टेशनों पर ठहरेगी।

2. इंदौर-दौंड सुपरफास्‍ट विशेष (त्रि-साप्‍ताहिक)

02944 विशेष ट्रेन 4 दिसम्‍बर, 2020 से इंदौर से 16.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.20 बजे दौंड पहुँचेगी। 02943 विशेष ट्रेन 5 दिसम्‍बर, 2020 से दौंड से 14.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.30 बजे इंदौर पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत और वसई रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।

3. जामनगर- तिरुनेलवेली विशेष (द्वि-साप्‍ताहिक)

09578 विशेष ट्रेन 4 दिसम्‍बर, 2020 से जामनगर से 21.20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 18.20 बजे दौंड पहुँचेगी। 09577 विशेष ट्रेन 7 दिसम्‍बर, 2020 से तिरुनेलवेली से 07.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.25 बजे तिरुनेलवेली पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, बोईसर और वसई रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।

4. वडोदरा- वाराणसी सुपरफास्‍ट विशेष (साप्‍ताहिक)

09103 विशेष ट्रेन 8 दिसम्‍बर, 2020 से प्रत्‍येक मंगलवार को वडोदरा से 20.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.10 बजे वाराणसी पहुँचेगी। 09104 विशेष ट्रेन 10 दिसम्‍बर, 2020 से प्रत्‍येक गुरुवार को वाराणसी से 05.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.20 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के भरूच, सूरत, नंदुरबार और अमलनेर स्टेशनों पर ठहरेगी।

5. ओखा-पुरी विशेष (साप्‍ताहिक)

08402 विशेष ट्रेन 9 दिसम्‍बर, 2020 से ओखा से 18.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 18.15 बजे पुरी पहुँचेगी। 08405 विशेष ट्रेन 6 दिसम्‍बर, 2020 से पुरी से 09.50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 10.20 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और नंदुरबार स्टेशनों पर ठहरेगी।

यात्रीगण अपेक्षित विशेष ट्रेनों के हॉल्ट स्टेशनों पर निर्धारित आगमन/प्रस्थान समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।