Parcel

12 जुलाई की ओखा-गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन का गुवाहाटी की जगह चंगसारी तक किया जाएगा परिचालन

अहमदाबाद, 07.07.2020

COVID-19 आपदा के दौरान लॉकडाउन की अवधि में देश के विभिन्न भागों में दवाइयाँ, चिकित्सा उपकरण, मेडिकल सामान, खाद्य पदार्थ आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु ओखा-गुवाहाटी के बीच 5 अगस्त, 2020 तक पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कामरूप मेट्रो में सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है जिस वजह से दिनांक 8 व 12 जुलाई, 2020 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 00949 ओखा-गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन ओखा से चलकर गुवाहाटी की जगह चंगसारी स्टेशन तक जाएगी। इसी तरह दिनांक 11 व 15 जुलाई, 2020 को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 00950 गुवाहाटी-ओखा पार्सल स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी की जगह चंगसारी स्टेशन से शुरू होकर ओखा तक जाएगी। गौर तलब है कि चंगसारी और गुवाहाटी स्टेशनों के बीच की दूरी 22 किलोमीटर है। साथ ही इन ट्रेनों में पूर्व घोषित स्टोपेज के अतिरिक्त अब पाटलीपुत्र स्टेशन पर भी दोनों दिशाओं में स्टोपेज दिया किया गया है।


प्रदीप शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी,
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद