Parcel thumbnail

माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की नई पहल

अहमदाबाद,04 अगस्त:भारतीय रेलवे एक ओर जहां देश की जीवन रेखा एवं धड़कन मानी जाती है तथा देश केविकास में इसका अभिन्न योगदान रहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा माल भाड़ा परिवहन को और गति प्रदान करने के लिए अपने सम्माननीय ग्राहकों को राहत एवं सहायता प्रदान की गई है। 
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि 
कोरोना संकट के समय एक और जहां नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है, वही देश में
आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, दूध उत्पाद, मेडिकल उपकरण व दवाइयां , मास्क तथा सैनिटाइजर
तथा कृषि उत्पाद व खाद्य सामग्री के परिवहन में भारतीय रेलवे ने अहम भूमिका अदा की है,
वहीं इस  दौरान बड़ी मात्रा में रिफंड प्रदान किए जाने के कारण रेल राजस्व भी काफी कम रहा है
। उनके अनुसार फ्रेट कस्टमर्स को बेहतर समन्वय प्रदान करने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट
यूनिट का भी गठन किया गया है जो सतत रूप से इनके संपर्क में रहेगी तथा नए कमोडिटी
परिवहन के माध्यम से रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी करेगी।

  1. पेट काक के परिवहन के लिए सभी प्रकार के माल डिब्बों में वहन क्षमता को 2 से 5 टन
    माल डिब्बों की श्रेणी के अनुसार तक कम किया गया है।
  2. औद्योगिक उपयोग के लिए परिवहन किए जाने वाले नमक के चार्जेबल क्लास में परिवर्तन
    कर उसे आसान बनाया गया है। इसे क्लास 120 से घटाकर 100 ए  किया गया है जो मितव्व्यी
    होने के साथ-साथ खुले वैगनो में लदान की अनुमति भी प्रदान की गई है। 
  3. 04 अगस्त से 30 अप्रैल 2021 तक लदान किए गए कंटेनर रेको के हॉलेज चार्जेस में 5%
    तक की कमी की गई है।
  4. खाली अंडर फ्रेम कंटेनर रेको के परिवहन में   पहले ही 25% डिस्काउंट प्रदान किया गया है।
    फ्लेट व खुले वैगनों  तथा क्लास LR -1 के तहत ओपन व बंद वैगनो में लदान किए जाने वाले
    फ्लाई ऐश के लदान में 40% की छूट प्रदान की गई है।
  5. 18 मई से 31 अक्टूबर 2020 तक कंटेनर ट्राफ़िक के लिए स्टेबलिंग चार्जेज नहीं वसूला जा
    रहा है तथा इनमें पूरी तरह छूट प्रदान की गई है।

प्रदीप शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी,पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद