Screenshot 20200523 093858 01 3

अहमदाबाद मण्डल पर टिकिट बुकिंग व रिफंड के लिए 1 जून से खोले जाएँगे ज्यादा पीआरएस काउंटर

अहमदाबाद, 29मई 2020 कोरोना वायरस के कारण लोकडाउन की वजह से वर्तमान में नियमित यात्री ट्रेनो का संचालन बंद है किंतु यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाई जा रही है। अहमदाबाद मण्डल पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग व रिफंड के लिए 25 मई 2020 से अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, गांधीधाम, भुज व विरमगाम स्टेशनों पर पीआरएस काउंटर खोले गये थे । मंडल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 01 जून 2020 से अहमदाबाद मंडल के और स्टेशनों पर पीआरएस काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार आगामी 01 जून 2020 से मण्डल के मणिनगर, चांदलोडिया, आंबली रोड, साणंद , असारवा , सरदारग्राम , हिम्मतनगर, बहुचराजी, कड़ी,कलोल, ध्रांगध्रा, हलवद, मालिया मियाना जं., सामाखियाली, भचाउ, अंजार, लाकडिया, राधनपुर, दियोदार, भीलडी, डीसा, पाटन, सिद्धपुर, तथा ऊंझा स्टेशन पर सामान्य दिनों में सुबह 08 बजे से शाम 18 बजे तक व रविवार को सुबह 08 बजे से दोपहर 14 बजे तक या स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार उपलब्ध रहेगा । यात्रियों से निवेदन है कि अपने निकतम पीआरएस काउंटर से टिकट / रिफ़ंड लेते समय गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइज़री के अनुसार चेहरे पर मास्क व निर्धारित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपना टिकट / रिफंड प्राप्त कर सकते हैं ।

मण्डल रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री टिकट सेवा केंद्र(YTSK)के माध्यम से लिए गए टिकटों को भी इनPRS काउंटरों से कैंसल करने व रिफंड लेने की सुविधा प्रदान की है ।