LPG cylinder

एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कितने बढ़े दाम

LPG Cylinder

अक्सर ऐसा हो रहा है कि हर महीने की शुरूआत में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में परिवर्तन होता है

नई दिल्ली, 01 मार्चः जनता जहां पहले से ही मंहगाई का सामना कर रही है वहीं एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है इस मूल्य वृद्धि के बाद नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस की कीमत 819 रूपये हो गई है वहीं 19 किलोग्राम के व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 95 रूपये बढ़कर 1,614 रूपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है

अक्सर ऐसा हो रहा है कि हर महीने की शुरूआत में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में परिवर्तन होता है घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत जनवरी 2021 में 694 रूपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 4 फरवरी को 719 रूपये कर दी गई। 15 फरवरी 2021 को दिल्ली में एक बार फिर कीमत बढ़ाकर 769 रूपये प्रति सिलेंडर कर दी गई।

Whatsapp Join Banner Eng

25 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में 25 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। वहीं फरवरी के ही महीने में यह तीसरी बढ़ोत्तरी थी। इससे पहले 4 फरवरी और 15 फरवरी को सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई थी।

नई दिल्ली में नई कीमत 819 रूपये, मुंबई में नई कीमत 819 रूपये, कोलकाता में नई कीमत 845.50 रूपये और चेन्नई 835 रूपये हो गई है। दिसंबर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोत्तरी की गई थी। एक दिसंबर को इसका दाम 594 रूपये से बढ़ाकर 644 रूपये और 15 दिसंबर को फिर से बढ़ाकर 694 रूपये कर दिया गया। यानी एक महीने के भीतर 100 रूपये बढ़ा दिये गये।

यह भी पढ़ेे.. शेयर बाजार (Share Market) में तेजी, 49 हजार के पार कारोबार कर रहा सेंसेक्स