Gas cylinder

Commercial gas cylinder price increase: महंगाई की मारः कमर्शियल गैस सिलेंडर में 250 रु. की वृद्धि

Commercial gas cylinder price increase: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में कींमते नहीं बढ़ने से राहत

अहमदाबाद, 01 अप्रैल: Commercial gas cylinder price increase: आज से नए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरूआत के पहले दिन से महंगी का जोरदार का झटका लगा है। अप्रैल से पहली तारीख से तेल और पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर में 250 रुपए की बढ़ोतरी की है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 22 मार्च को रसोई गैस सिलेंडर की कींमत में 50 रुपए की वृद्धि की गई थी, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था।

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में मिल रहा था, जिसकी कीमत 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये कर दी गई थी। लेकिन आज से दिल्ली में इसके लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। तो वहीं, चेन्नई में आज से 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये खर्च करने होंगे।

इससे पहले एक मार्च को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी और फिर 22 मार्च को इसकी कीमत में 9 रुपये घटाए गए थे। बता दें कि, अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कमर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं। दिल्ली में 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था,

नवंबर 2021 में यह 2000 रुपये का हो गया था और दिसंबर 2021 में 2101 रुपये इसकी कीमत हो गई थी। इसके बाद जनवरी में यह फिर एकबार सस्ता हुआ था और फरवरी 2022 को और सस्ता होकर 1907 रुपये पर आ गया था। इसके बाद आज यानी 1 अप्रैल 2022 को इसकी कीमत 2253 रुपये पर पहुंच गई है।

क्या आपने यह पढ़ाMasks no longer mandatory: इस राज्य में 2 अप्रैल से हटेंगे सभी कोरोना प्रतिबंध, अब मास्क अनिवार्य नहीं

Hindi banner 02