Big news for Train Passengers: साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल और साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त

Big news for Train Passengers: साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल पूर्णत: निरस्त और साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी

अहमदाबाद, 15 दिसंबर: Big news for Train Passengers: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के साबरमती स्टेशन यार्ड मरम्मत एवं ट्रैक नवीनीकरण कार्य के कारण साबरमती-पाटन डेमू पूर्णत: निरस्त रहेगी तथा साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन साबरमती और आबू रोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है:
पूर्णत: निरस्त ट्रेन

  1. ट्रेन संख्या 09369 साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल ट्रेन तत्काल प्रभाव से 08 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी।
  2. ट्रेन संख्या 09370 पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल ट्रेन तत्काल प्रभाव से 08 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी।
    आंशिक निरस्त ट्रेन
  3. ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 17 दिसंबर 2023 से 09 जनवरी 2024 तक साबरमती के स्थान पर आबू रोड से ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। तथा यह ट्रेन साबरमती और आबूरोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  4. ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 16 दिसंबर 2023 से 08 जनवरी 2024 तक आबू रोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन आबूरोड और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
    ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें