Basil seeds

Basil leaves pluck time: इस वक्त ना तोड़े तुलसी का पत्ता, जीवन में हो जाएगा अमंगल

Basil leaves pluck time: बिना नहाए तुलसी को भूलकर भी हाथ ना लगाएं, इससे वो अपवित्र मानी जाती है और तोड़ने वाला जातक पाप का भागी बनता हैं

लाइफस्टाइल, 27 मार्चः Basil leaves pluck time: हिंदू धर्म को सनातन धर्म का दर्जा दिया गया हैं। यहां पशुओं से लेकर पेड़-पौधों तक में ईश्वरीय सत्ता देखी जाती हैं। इन्हीं में से एक है तुलसी का पौधा। हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र पौधा माना गया है और लगभग हर घर में यह पौधा काफी आसानी से देेखने को मिल जाता हैं।

ज्योतिष और वास्तु के नजरिए से भी देखा जाए तो तुलसी को काफी शुभ पौधा माना जाता हैं। तुलसी की पूजा का प्रावधान है और इसके पत्तों को लेकर (Basil leaves pluck time) भी कई नियम बनाए गए हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि तुलसी के पत्तों को लेकर बने कुछ नियमों के बारे में..। ताकि आप इन्हें ध्यान में रख सकें।

क्या आपने यह पढ़ा…… UP deputy CM son accident: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बेटे का एक्सीडेंट, पढ़ें पूरी खबर

Basil leaves pluck time

तुलसी के पत्तों (Basil leaves pluck time) को तोड़ने के कुछ नियम

  • तुलसी के पत्ते को तोड़ना है तो नाखूनों का उपयोग न करें, ना ही हाथ मारकर या लकड़ी से इसके पत्ते तोड़ने चाहिए। तुलसी के पत्ते तोड़ते समय हमेेशा उंगलियों के पोरों का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले तुलसी मां से प्रार्थना करके उनसे अनुमति लेने की बात भी हिंदू धर्म में की गई हैं।
  • बिना नहाए तुलसी को भूलकर भी हाथ ना लगाएं, इससे वो अपवित्र मानी जाती है और तोड़ने वाला जातक पाप का भागी बनता हैं।
  • सूखी हुई तुलसी को फेंकने के बजाय किसी पवित्र नदी में बहा देना चाहिए।
  • सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए।
  • अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी के दिन भी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए।
  • रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए साथ ही साथ इसमें जल भी नहीं अर्पित करना चाहिए।
  • भोलेनाथ और गणेश भगवान को तुलसी पत्र अर्पित नहीं करने चाहिए। भगवान विष्णु को पूजा के दौरान नियमित तौर पर तुलसी के पत्ते अर्पित करने चाहिए। इससे शुभ फल मिलते हैं।
Hindi banner 02