BANK HOLIDAY

Bank holiday in holi: कहीं 18 तो कहीं 19 मार्च को बंद रहेंगे बैंक, जानें अपने राज्य का हाल

Bank holiday in holi: गुजरात समेत इन 20 राज्यों में कल बंद रहेंगे बैंक

काम की खबर, 17 मार्चः Bank holiday in holi: पूरा देश होली के रंग में रंग चुका हैं। ऐसे में भारत के तमाम राज्यों में सरकारी छुट्टी रहती हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि हर राज्य में छुट्टी रहती है। इस बार होली का त्योहार 18 मार्च को मनाया जा रहा हैं। कई राज्यों में कल 18 मार्च को बैंक बंद (Bank holiday in holi) रहेंगे। ऐसे में आइए जानें आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या बंद……

इन राज्य में बंद रहेंगे बैक

होली के दिन गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एंड कश्मीर में कल 18 मार्च को बैंक बंद रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा……. Girl rape accused sentenced to death: गुजरात में बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को सुनाई गई फांसी की सजा

इन राज्यों में बंद नहीं रहेंगे बैंक

वहीं कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और बंगाल में कल बैंक बंद नहीं रहेंगे। इन राज्यों में बैंकों के काम रूटीन में चलते रहेंगे। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि 19 मार्च 2022 (शनिवार) को (होली/याओसंग के अगले दिन) उड़ीसा, मणिपुर, बिहार में बैंक बंद रहेंगे और उसके बाद रविवार को छुट्टी ही रहती हैं।

Hindi banner 02