Mobile tips

Anti-Theft technology for smartphones: स्मार्टफोन चुराकर भी पछताएगा चोर! बस ऑन करनी है यह सेटिंग…

Anti-Theft technology for smartphones: Meizu Technology के एंटी थेफ्ट पेटेंट का ऑथोराइजेशन इस समस्या का हल हो सकता हैं, यह लोगों का फोन चोरी होने से बचाएगा

अहमदाबाद, 23 दिसंबरः Anti-Theft technology for smartphones: आजकल युवाओं में महंगे से महंगा फोन लेने की होड़ मची हुई हैं। हालांकि स्मार्टफोन्स इतने महंगे हो गए हैं कि चोरों का टारगेट भी यही लोग रहे हैं। फोन चोरी के मामलों में आये दिन वृद्धि हो रही हैं। सबको मालूम है कि चोरी हुए फोन का वापिस मिलना ना के बराबर होता हैं।

फोन चोरी होने से डेटा और प्राइवेसी का खतरा भी हो सकता हैं। ऐसे में Meizu Technology के एंटी थेफ्ट पेटेंट का ऑथोराइजेशन इस समस्या का हल हो सकता हैं। यह लोगों का फोन चोरी होने से बचाएगा। साथ ही व्यक्तिगत जानकारी को भी सुरक्षित रखेगा। आइए जानें इस टेक्नोलॉजी के बारे में…

फोन चोरी होने से बचाएगी यह टेक्नोलॉजी

Meizu Technology ने एंटी-थेफ्ट तकनीक बनाई और उसका पेटेंट ग्रांड कर दिया गया हैं। इस पेटेंट से चोरी हुए मोबाइल और डेटा चोरी पर रोक लगाई जाएगी। पेटेंट स्पेक्स बताता है कि एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी कैसे काम करती हैं। फोन के मालिक को इस टेक्नोलॉजी को एक्टिव करना होगा। उसके बाद स्कीन काली हो जाएगी और सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इससे दूसरा यूजर फोन का उपयोग नहीं कर पाएगा।

फोन का लगाएगा पता

इस टेक्नोलॉजी को दूसरी तरीके से भी उपयोग किया जा सकता हैं। फोन का मालिक इंटरनेट की सहायता से फोन की लोकेशन का भी पता लगा सकता हैं। हालांकि यह तकनीक तभी काम आएगी जब स्क्रीन ब्लैक न हुई हो और सिम कार्ड लॉक न हुआ हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR special traffic and power block: कर्जत स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन के लिए स्पेशल ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

Hindi banner 02