hannah wei aso6SYJZGps unsplash

सावधानः Alert News अगर आपको वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए फोन आये तो समझ लेना….

Alert news: वेक्सीनेशन के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाला एक गिरोह भी मुंबई में सक्रिय हुआ है।

अहमदाबाद, 04 मई: Alert News: देश में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए वेक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया गया है। ओनलाइन रजिट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगाया जायेगा। हालाकि वेक्सीनेशन के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाला एक गिरोह भी मुंबई में सक्रिय हुआ है। यह गिरोह लोगों को फोन कर रजिट्रेशन के बारे में जानकारी हासिल करता है और पूरी प्रक्रिया होने के बाद ओटीपी नंबर मांगकर लोगों के खाते से रुपये निकाल लेता है। मुंबई में इस प्रकार के कई मामले सामने आये है।

Whatsapp Join Banner Eng

Alert News: प्रशासन का कहना है कि वेक्सीनेशन के लिए किसी भी प्रकार का फोन नहीं आता है। इसलिए इस प्रकार का फोन आता है तो लोगों को सर्तक हो जाना चाहिए। किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी नंबर नहीं देना चाहिए। यह गिरोह मोबाइल पर जरुरी जानकारी हासिल करने के बाद ओटीपी नंबर मांगता है। अगर आप अपने मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी नंबर इस शख्स को देते हो तो अपके खाते में से रुपये निकल जाते है। फिलहाल इस तरह के मामले से सावधान रहने की जरुरत है।

यह भी पढ़े…..Corona patient: माउंट आबू में इलाज नहीं मिल पाने से हुई मौत परिजनों का आरोप

ADVT Dental Titanium