अहमदाबाद मंडल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति की पहली बैठक का आयोजन

अहमदाबाद, 10/07/2020

वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए अहमदाबाद
मंडल के इतिहास में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्ष 2020 – 21 के लिए
नवगठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया है।
बैठक के प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बैठक में
सम्मिलित सभी माननीय सदस्यों का स्वागत करते हुए मंडल की गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष में हमने 2500 से अधिक कोच अतिरिक्त रूप से नियमित ट्रेनों
में लगाए गए तथा 115 स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया गया। गुजरात देश का पहला राज्य
है जहां से सर्वाधिक श्रमिक ट्रेनों का संचालन किया गया, जिसमें सूरत के बाद अहमदाबाद से
सर्वाधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। जिसके लिए राजकोट ,अहमदाबाद, भावनगर तथा
बड़ोदरा के मंडल रेल प्रबंधक को गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी द्वारा प्रशस्ति
पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने माननीय सदस्यों को आश्वस्त
किया कि यात्री सुविधाओं का विकास अहमदाबाद मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसके
लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
समिति के पदेन सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाग्र मित्तल ने
संक्षिप्त प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी सदस्यों को मंडल की गतिविधियों एवं विकास कार्यों से
अवगत कराया गया। बैठक में माननीय सदस्यों ने अपने क्षेत्र की रेल परियोजनाओं, स्थानीय
निवासियों की मांगों व यात्री सुविधाओं व समस्याओं से मंडल रेल प्रशासन को अवगत कराया
गया। समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनकी उचित
मांगों व सुझावों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यों में सर्व श्री
विष्णुकांत आई. नायक ,श्री जगदीश के. नाहटा, श्री जितेन्द्र सी. जैन, श्री जितेन्द्र कुमार
एम.प्रजापति,शुश्री किन्नरी वी. देसाई, कुमारी कामना के. व्यास ,श्री हेमन्त सिंह झाला,श्री विजय
एल.पाण्डेय, श्रीमति मंजुला भारद्वाज,श्री रमेश भाई एम॰ देसाई तथा रेलवे की ओर से अपर
मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा ) श्री परीमल शिंदे, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री माशूक अहमद,
सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अतुल त्रिपाठी, श्री गौरव जैन , श्री आशीष उजलायन तथा मंडल के
वरिष्ठ शाखा अधिकारियों ने विडीओ लिंक के माध्यम से बैठक में भाग लिया।


प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद