Parcel Loading 2

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल ने बनाया एक दिन में लदान एवं राजस्व का अब तक सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान

Parcel Loading 2

अहमदाबाद, 06 अक्टूबर: पश्चिम रेलवे द्वारा वर्तमान वैश्विक महामारी के संकट के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हुए अपने पिछले सभी कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए एक दिन में अबतक का सर्वाधिक लदान एवं राजस्व अर्जित किया है।

मण्डल रेल प्रबन्धक श्री दीपक कुमार झा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अहमदाबाद मण्डल भारतीय रेल का महत्वपूर्ण मण्डल है जहां से सर्वाधिक लदान किया जाता रहा है। दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मण्डल ने अपने पुराने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए एक दिन में कुल 58 रेक का लदान कर 19.93 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जो पिछले वर्ष इसी दिन के 41 रेक लदान से 17 रेक अधिक है तथा राजस्व लगभग दोगुना है।

Parcel Loading

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री रविन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार मण्डल द्वारा वर्तमान में फर्टिलाईजर , कंटेनर, कोयला, नमक, आटोमोबाइल, पट्रोलियम पदार्थ, खाद्य तेल, तथा जनरल गुड्स सहित कई कमोडिटी का लदान किया जा रहा है। उनके अनुसार उक्त दिवसों को फर्टिलाइजर से 08.39 करोड़ रु॰,कंटेनर से 04.56 करोड़ रु॰,कोयला 02.97 करोड़ रु॰, नमक से 01.77 करोड़ रु॰ बेटोनाइट के लदान से 01.27 करोड़ रु॰ तथा अन्य लदान से  लगभग एक करोड़ रु॰ के राजस्व की प्राप्ति हुई जो अबतक का सर्वाधिक है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे द्वारा माल गोदामों कि स्थिति में  बेहतर सुधार  तथा बिजनेस डवलपमेंट यूनिट की कड़ी मेंहनत एवं लगन के बेहतर परिणाम मिल रहे है।