Zika Virus

Zika Virus: कोरोना के बीच देश मे एक ओर बीमारी ने दी दस्तक, केरल में दर्ज हुआ पहला मामला

Zika Virus: केरल में जीका वायरस का एक मामला सामने आया है

अहमदाबाद, 09 जुलाईः Zika Virus: देश में कोरोना की दूसरी लहर से फिलहाल लोगों को थोड़ी राहत मिली है वहीं अब एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। दरअसल केरल में जीका वायरस का एक मामला सामने आया है। 24 वर्षीय एक गर्भवती महिला जीका वायरस से संक्रमित पायी गयी है। महिला को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।

तिरुवनंतपुरम जिले के पारसलेन की रहने वाली महिला को 28 जून को बुखार, सिरदर्द और शरीर पर लाल चिकत्ते पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। महिला ने 7 जुलाई के दिन एक बच्चे को जन्म दिया है। महिला की तबियत ठीक है। लेकिन जांच में जीका वायरस (Zika Virus) की पुष्टि हुई है। जिसके बाद तिरुवनंतपुर के 19 लोगों के सैम्पल पुणे में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी भेज गये है।

देश-दुनिया की खबर अपनेे मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है। इसके लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं। जिसमें बुखार , शरीर पर चकत्ते पड़ना, थकान आना इत्यादि इसके लक्षण है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Railway New Rules: कार्यभार संभालते ही एक्शन में रेलमंत्री, स्टाफ को लेकर लिया बड़ा निर्णय