Alcohol Smuggling 1

Alcohol Smuggling Exposed: सीमेंट मिक्सर में छुपाकर ले जा रहे हरियाणा निर्मित शराब 280 कॉर्टन को पुलिस ने किया बरामद

Alcohol Smuggling Exposed: सिरोही जिले में शराब तस्करी में नए पुलिस धर्मेन्द्र सिंह के आने से कमी तो आई है

माउंट आबू, 09 जुलाईः Alcohol Smuggling Exposed: सिरोही जिले में शराब तस्करी में नए पुलिस धर्मेन्द्र सिंह के आने से कमी तो आई है। लेकिन तस्करी होने के क्रम में नए-नए प्रयोग भी देखने को मिल रहे हैं। अब सीमेंट मिक्सर में छुपाकर के शराब को तस्करी के लिए शराब तस्करों के नित-नए रूप भी नजर आ रहे है।

आबूरोड के रिको थाना पुलिस थाना क्षेत्र में सीमेंट मिक्सर के 280 कॉर्टन को बरामद कर के सिरोही पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों एवं इस तरकीब को विफल कर दिया है।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुलिस को चकमा देकर किए जा रहे शराब तस्करी की गिरफ्तारी ने तस्करों हौसलों को पस्त करने का एक उदाहरण है। एसपी धर्मेंद सिंह के निर्देश पर अब निरंतर इस तरह कार्रवाई देखने को मिल रही है।

हरियाणा में निर्मित 280 पेटी शराब की बरामदगी शराब तस्करों के मंसूबों को विफल कर रहा है। आबू रोड रीको थाना क्षेत्र के थानाधिकारी बलभद्र सिंह के नेतृत्व इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

क्या आपने यह पढ़ा.. Railway New Rules: कार्यभार संभालते ही एक्शन में रेलमंत्री, स्टाफ को लेकर लिया बड़ा निर्णय