Hijab row

Y category security 3 judges adjudicated on hijab controversy: कर्नाटक हिजाब विवाद पर फैसला सुनाने वाले तीनों जजों को मिली बड़ी सुरक्षा

Y category security 3 judges adjudicated on hijab controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट के तीनों न्यायाधीशों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

नई दिल्ली, 20 मार्चः Y category security 3 judges adjudicated on hijab controversy: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में फैल गया हैं। बीते दिनों खबर मिली थी कि मामले में फैसला सुनाने वाले जजों को जान से मारने की धमकी मिली है। इसी मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया हैं। एक वायरल वीडियो को लेकर मामला दर्ज कराया गया था।

इससे पहले 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में वर्दी को लेकर राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा था। साथ ही साथ कहा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य प्रथा नहीं हैं। इन सबके बीच राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि हिजाब विवाद पर फैसला देने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के तीनों न्यायाधीशों को मौत की धमकी मिलने के बाद वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y category security 3 judges adjudicated on hijab controversy) दी जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Electric vehicles will be ready in gujarat: अब गुजरात में तैयार होंगे इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी, सुजुकी ने की करोड़ों के निवेश की घोषणा

Advertisement

Y category security 3 judges adjudicated on hijab controversy: आज बेंगलुरु में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने (बोम्मई) ने कहा कि हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय किया हैं। मैंने महानिदेशक और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की पूरी जांच करने का निर्देश दिया हैं, जिसमें कुछ लोगों ने जजों को जान से मारने की धमकी दी थी।

क्या होता है वाय श्रेणी सुरक्षा

बता दें कि वाय श्रेणी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ भी शामिल होते हैं। वहीं वाय प्लस श्रेणी में 11 सुरक्षाकर्मियों के अलावा एस्कॉर्ट वाहन भी रहता हैं। एक गार्ड कमांडर और चार गार्ड आवास पर भी तैनात होते हैं।

Hindi banner 02