Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में कैद 41 श्रमिकों को लेकर सामने आई बड़ी खुशखबरी
Uttarkashi Tunnel Rescue: श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है, मजदूर कभी भी बाहर आ सकते हैं
नई दिल्ली, 28 नवंबरः Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की निर्माणधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिकों को बाहर निकालने का कार्य जोर-शोर से जारी हैं। श्रमिकों को बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं। हालांकि हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। इस बीच 17 दिन बाद सुरंग से खुशखबरी सामने आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेट माइनर्स की टीम ने मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी कर दी हैं। कहा जा रहा है कि, श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका हैं। पाइप वेल्डिंग किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को कोई नुकसान न पहुंचे। सुरंग के बाहर एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात हैं। वहीं एक एंबुलेंस पाइप के अंदर भी गई हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Dev Deepawali Celebrated in Kashi: 12 लाख दीपों से जगमगा उठी काशी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलाया पहला दीपक