Udhav thackray

Uddhav thackeray big action against rebel ministers: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी मंत्रियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, जानें…

Uddhav thackeray big action against rebel ministers: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी मंत्रियों पर की बड़ी कार्यवाही, एकनाथ शिंदे सहित अन्य 8 बागी मंत्रियों से उनके विभाग छीन लिए

मुंबई, 27 जूनः Uddhav thackeray big action against rebel ministers: महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता ही जा रहा हैं। इस बीच राज्य (महाराष्ट्र) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी मंत्रियों पर बड़ी कार्यवाही की हैं। दरअसल मुख्यमंत्री ने एकनाथ शिंदे सहित अन्य 8 बागी मंत्रियों से उनके विभाग छीन लिए हैं।

महाविकास अघाड़ी सरकार के दूसरे मंत्रियों को बागियों से छीने गए विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है, ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा न हो।

मालूम हो कि महाविकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना के 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के साथ चले गए हैं। इसके बाद उद्धव कैबिनेट में शिवसेना के सिर्फ 3 मंत्री बचे हैं। इनमें से एक खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे हैं। वहीं अन्य दो मंत्री सुभाष देसाई और अनिल परब हैं। इनके अलावा शिवसेना कोटे से अन्य मंत्री एकनाथ शिंदे, उदय रविंद्र सामंत, दादाजी भुसे, संजय दुलीचंद राठौड़, गुलाबराव रघुनाथ पाटिल एमवीए सरकार से बगावत कर गुवाहाटी के होटल में कैंप कर रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. 145th rath yatra in ahmedabad: 145वीं रथयात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकलेगी, डीजीपी आशिष भाटिया ने कहा…

इन मंत्रियों को सौंपा बागियों के विभागों का अतिरिक्त कार्यभार

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के शहरी विकास, लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) विभाग का कार्यभार मंत्री सुभाष देसाई को सौंपा हैं। गुलाबराव रघुनाथ पाटिल के जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग का जिम्मा अनिल दत्तात्रेय परब को दिया गया हैं। वहीं दादाजी भूसे से कृषि मंत्रालय छीनकर शंकर यशवंतराव गडख को दिया गया हैं। जबकि उदय सामंत से उच्च शिक्षा विभाग का जिम्मा लेकर आदित्य ठाकरे को सौंपा गया हैं।

Hindi banner 02