Eknath shinde and Uddhav e1656740041391

Uddhav thackeray action against eknath shinde: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की बड़ी कार्यवाही, उठाया यह महत्वपूर्ण कदम

Uddhav thackeray action against eknath shinde: उद्धव ठाकरे ने शिंदे को शिवसेना के सभी पदों से मुक्त करने के साथ पार्टी से भी निकाल दिया

मुंबई, 02 जुलाईः Uddhav thackeray action against eknath shinde: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना पर किसका नियंत्रण होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। एक तरफ उद्धव ठाकरे तो दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे दोनों ही शिवसेना पर अपना दावा कर रहे हैं। दावों की इस तीखी लड़ाई के बीच उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल उद्धव ठाकरे ने शिंदे को शिवसेना के सभी पदों से मुक्त करने के साथ पार्टी से भी निकाल दिया है। उद्धव ने शिंदे के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को कार्रवाई की वजह बताया है।

पार्टी द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया कि उद्धव ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहे हैं और उन्होंने स्वेच्छा से अपनी सदस्यता छोड़ दी है। इस लेटर में कहा गया, “शिवसेना पक्ष प्रमुख के रूप में मुझमें निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।”

क्या आपने यह पढ़ा…. Gopal rai inaugurated plastic alternatives fair: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने त्यागराज स्टेडियम में किया प्लास्टिक विकल्प मेले का उद्धघाटन, कही यह बात

Uddhav thackeray action against eknath shinde: इससे पहले शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने भाजपा और एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने कहा, “जिन लोगों ने ढाई साल पहले अपना वादा पूरा नहीं किया और शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपकर…वे एक बार फिर से (शिंदे) को शिवसेना का मुख्यमंत्री बताकर शिवसैनिकों के बीच संशय पैदा किया जा रहा है। वह (शिंदे) शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं। शिवसेना को अलग रखने से शिवसेना का कोई मुख्यमंत्री नहीं हो सकता।”

बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी और इसके बाद गुरुवार (30 जून) को उन्होंने बीजेपी से मिलकर सरकार बनाई। शिंदे के खेमे में शिवसेना के 39 विधायक हैं और उनका कहना है कि असली शिवसेना उनकी है। शिंदे ने बीते दिन ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था।

Hindi banner 02