Train women passenger: नडियाद रेलवे स्टेशन स्टाफ की त्वरित कार्यवाही ने महिला यात्री व रेलवे के गार्ड का जीवन बचाया

Train women passenger: सौरास्ट्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला व रेलवे के गुड्स ट्रेन मैनेजर (रेलवे के गार्ड) को हार्ट अटैक की सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया

वडोदरा, 24 अगस्त: Train women passenger: पश्चिम रेलवे के नडियाद स्टेशन के रेल कर्मियों ने अल्प सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरास्ट्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला व रेलवे के गुड्स ट्रेन मैनेजर (रेलवे के गार्ड) को हार्ट अटैक की सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिससे उन्हें तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने से उनका जीवन बचाया जा सका।

नडियाद स्टेशन पर ऑन ड्यूटी स्टेशन सुपरीटेंडेंट अजीत गुप्ता को सूचना मिली कि सौरास्ट्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला यात्री श्रीमती कैलाश को चेस्ट पेन की शिकायत है ।उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलाई व उन्हें हॉस्पिटल पहुँचाया । इसी प्रकार स्टेशन अधीक्षक राकेश मित्तल को मेसेज मिला कि मालगाड़ी लेकर अहमदाबाद जा रहे गुड्स ट्रेन मैनेजर जीएम शेख को चेस्ट पेन की शिकायत है

उन्होने नडियाद के ऑन ड्यूटी स्टेशन अधीक्षक अजीत गुप्ता एवं पॉइंटमैन विपुल परमार व प्रकाश सामतिया की मदद से उन्हें तुरंत ट्रेन से उतार कर नजदीक स्थित संजय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें करमसद के कृष्णा अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है। इस प्रकार रेलवे स्टाफ की सजगता एवं त्वरित कार्रवाई से उनका जीवन बचाया जा सका।

यह भी पढ़ें:Side Effects Of Sitting Too Long: लंबे समय तक बैठने की ना करें गलती, वरना होंगी यह बीमारियां

मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने स्टाफ की सजगता व त्वरित कार्यवाही पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी इस अनुकरणीय मानवीय पहल के लिए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें