Yogi

Sugarcane Price Increase: योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

Sugarcane Price Increase: मंत्रिमंडल की बैठक में गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई

लखनऊ, 18 जनवरीः Sugarcane Price Increase: उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया हैं। दरअसल आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को अनुमति दे दी गई हैं। कहा जा रहा है कि, गन्ने की तीनों ही किस्मों में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई हैं।

मालूम हो कि, सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में भी गन्ने की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की थी। वर्तमान समय में सामान्य गन्ने की कीमत 340 रुपये प्रति क्विंटल और अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल हैं।

मंत्रिमंडल की बैठक में पेराई सत्र 2023-24 के लिए सहकारी क्षेत्र, निगम और निजी क्षेत्र सहित सभी चीनी मिलों की ओर से खरीदे जाने वाले गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य एसएपी निर्धारिण होगा। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, कुल 18 प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Lithium Mining Agreement: भारत सरकार ने अर्जेंटीना के साथ लिथियम की खोज-खनन के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें