Ravishankar sammanit

Shri Shri Ravishankar: श्री श्री रविशंकर “द ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार” से सम्मानित

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 16 जुलाई:
Shri Shri Ravishankar: आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को सूरीनाम में उनके द्वारा किए गए मानवतावादी कार्यों के लिए सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड कॉर्डन – ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार” से सम्मानित किया।

संस्थान के झारखंड मिडिया प्रभारी अजय मुखर्जी ने बताया कि सूरीनाम के राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा वर्तमान और भविष्य में आने वाली पीढ़ियां श्री श्री द्वारा दिए गए ज्ञान का अनुसरण करेंगी। श्री श्री ने शांति एवं सामंजस्य के मार्ग पर सभी का निर्देशन किया है।

Shri Shri Ravishankar: समारोह का आयोजन राष्ट्रपति निवास में किया गया। श्री श्री ऐसे पहले एशियन हैं जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। समारोह में सूरीनाम में भारत के राजदूत डॉ शंकर बालचंद्रन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-PM modi inauguration bundelkhand expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, जानें इसकी खूबियां…

Hindi banner 02