देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग

serum institute fire 1611221732

देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग

पुणे, 21 जनवरी: देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के लिए बुरी खबर है। पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है। आग में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हैं। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी है।

Whatsapp Join Banner Eng

बता दें कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ही बनाया है। भारत में टीकाकरण की शुरुआत के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे वाले उत्पादन केंद्र से ही कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप देशभर में भेजी गई थी। पिछले साल केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उद्घाटन किया था। फिलहाल इसमें कोरोना वैक्सीन बनाई जा रही है।

घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की 7 से 8 गाड़ी उपस्थित है। फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। अभी तक आग पर पाया नहीं गया है। आग लगने की जानकारी और टर्मिनल में कितने व्यक्ति फंसे है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।