Sanjay Raut

Sanjay raut get bail: 102 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे संजय राउत, जानें क्या है पात्रा चॉल केस…

Sanjay raut get bail: मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने संजय राउत की जमानत अर्जी मंजूर कर ली हैं

मुंबई, 09 नवंबरः Sanjay raut get bail: शिवसेना नेता संजय राउत को बड़ी राहत मिली हैं। दरअसल उन्हें सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई हैं। मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली हैं। मालूम हो कि पात्रा चॉल घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय राउत फिलहाल ऑर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। राउत के साथ-साथ उनके करीबी प्रवीण राउत को भी जमानत मिली हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल जुलाई में पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मामले में शिवसेना सांसद को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कई बार अदालत ने राउत की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब उन्हें राहत मिली है और 102 दिनों बाद वे जेल से बाहर आएंगे।

जानिए क्या है पात्रा चॉल घोटाला?

बता दें कि पात्रा चॉल घोटाले की शुरुआत साल 2007 से हुई। पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव इलाके में मौजूद है और ये जगह करीब 47 एकड़ में फैली थी। शुरुआत में गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसे रीडिवेलप करने का कॉन्ट्रैक्ट लिया और बाद में हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड समेत कई कंपनियों के पास इसे बेच दिया गया। यहां 600 से ज्यादा लोगों को घर बना कर देने थे, लेकिन 15 साल के बाद भी कंपनी ने लोगों को फ्लैट बनाकर नहीं दिए।

इस मामले में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी, प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की मिली भगत से यह घोटाला होने का आरोप है। जिस कंपनी पर आर्थिक गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उसमें प्रवीण राउत डायरेक्टर थे और वो संजय राउत के बहुत खास माने जाते हैं।

ईडी के मुताबिक प्रवीण राउत ने महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी की जमीन को गलत तरीके से बिल्डर्स को बेचा और HDIL नाम की Construction Company से 112 करोड़ रुपये की राशि भी जुटा ली, जिसमें से आरोप है कि एक करोड़ 6 लाख रुपये संजय राउत और उनकी पत्नी को मिले।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mark zuckerberg on meta layoffs: मेटा में छंटनी की खबरों पर जकरबर्ग ने लगाई मुहर, निकाले जानेवालों को मिलेगा इतना वेतन

Hindi banner 02