ED

Sandesara Group case: दिवगंत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के दामाद समेत चार लोगों की संपत्ति जप्त, जानिये क्या है वजह

Sandesara Group case: कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा के पूर्व सांसद दिवंगत अहमद पटेल के जमाई इरफान अहमद सिद्दीकी समेत चार लोगों की 8.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जप्त की है

नई दिल्ली, 03 जुुलाईः Sandesara Group case: सांडेसरा ग्रुप केस में इडी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा के पूर्व सांसद दिवंगत अहमद पटेल के जमाई इरफान अहमद सिद्दीकी समेत चार लोगों की 8.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जप्त की है। जप्त की गई संपत्तियों में 3 वाहन, विभिन्न बैंक अकाउन्ट, शेयर और म्युच्युअल फंड के निवेश का समावेश होता है।

सांडेसरा ब्रधर्स ने इन चार लोगों को संपत्तियां ट्रांसफर की थी। जिसमें संजय खान को 3 करोड़, डीनो मोरिया को 1.4 करोड़, अकील बचुली को 12.54 करोड़ और अहमद सिद्दीकी को 3.51 करोड़ की संपत्ति देने का खुलासा इडी की जांच में हुआ है।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करेें

गौरतलब है कि सांडेसरा ग्रुप पर बैंको के साथ 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है, इस मामले में पहले सीबीआई ने 5000 करोड़ की ठगी का केस भी दाखिल किया था।

क्या आपने यह पढ़ा.. Priyanka Chopra: इंस्टाग्राम के 1 पोस्ट से करोड़ों कमाती है यह अभिनेत्री, पढें पूरी खबर….