Ram Lala

Ramlala Murti Darshan: गर्भगृह से सामने आई रामलला की पूर्ण तस्वीर, देखकर हो जाएंगे मोहित…

Ramlala Murti Darshan: वायरल हो रही तस्वीरों में रामलला माथे पर तिलक लगाए बेहद सौम्य मुद्रा में दिख रहे

अयोध्या, 19 जनवरीः Ramlala Murti Darshan: दुनियाभर को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि पधारने वाले हैं। भक्तों में इस दिन को लेकर भारी उत्साह छाया हुआ हैं। इस बीच गर्भगृह से रामलला की नई तस्वीरें सामने आई हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर में उनके पूरे स्वरूप को देखा जा सकता हैं।

सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रही इस तस्वीर में रामलला माथे पर तिलक लगाए बेहद सौम्य मुद्रा में दिख रहे हैं। तस्वीर में उनके चेहरे पर भक्तों का मन मोह लेने वाली मुस्कान देखी जा सकती है। मालूम हो कि, रामलला की यह मूर्ति कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई हुई है।

इस मूर्ति में बाल सुलभ कोमलता झलक रही है। इसमें रामलला की भुजाएं घुटनों तक हैं। रामलला की मूर्ति श्याम शिला से बनी है। इसकी आयु हजारों साल होती है, यह जलरोधी है। पैर की अंगुली से ललाट तक मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच है। मूर्ति का वजन 150 से 200 किलो है, मूर्ति के ऊपर मुकुट व आभामंडल बना हुआ है। सामने आई तस्वीर में रामलला की आंखें बड़ी और ललाट भव्य है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mumbai Division Mega Block: मुंबई मंडल अपने उपनगरीय खंडों पर परिचालित करेगा मेगा ब्लॉक

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें