Ram Mandir 2

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे रामलला, जानें किस दिन होगा कौन-सा कार्यक्रम

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा

अहमदाबाद, 17 जनवरीः Ram Mandir Pran Pratishtha: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला पधारने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान भी प्रारंभ हो गए हैं। इसी कड़ी में आज रामलला मंदिर में प्रवेश करेंगे। रामलला की प्रतिमा को मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतिमा को भ्रमण कराने के बाद गर्भगृह का शुद्धीकरण होगा। इसके अगले दिन यानी कल भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में यज्ञ और हवन पूजन चलता रहेगा।

जानें किस दिन होगा कौन-सा कार्यक्रम

  • 16 जनवरीः अनुष्ठान की शुरुआत, प्रायश्चित और कर्मकूटि पूजन
  • 17 जनवरीः श्री रामलला की प्रतिमा का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण
  • 18 जनवरीः अधिवास प्रारंभ, तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा।
  • 19 जनवरीः धान्याधिवास औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा। मंदिर में यज्ञ अग्निकुंड की स्थापना की जाएगी
  • 20 जनवरीः शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कार्यक्रम होगा। गर्भगृह को 81 कलश, अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा।
  • 21 जनवरीः मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा
  • 22 जनवरीः रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Today Stock Market: खुलते ही धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी का बुरा हाल

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें