Ram mandir ayoddhya

Ram Mandir Latest News: अयोध्या में आज से प्रवेश पर लगी पाबंदी, सिर्फ आमंत्रित लोगों को मिलेगी एंट्री

Ram Mandir Latest News: स्थानीय निवासियों को भी पहचान पत्र दिए गए हैं, जिससे उनके आवागमन में कोई बाधा न आए

अहमदाबाद, 20 जनवरीः Ram Mandir Latest News: अयोध्या के इतिहास में एक बड़ा अध्याय जुड़ने वाला हैं। दरअसल, भगवान श्रीराम 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। इस खास पल का साक्षी बनने के लिए अतिथियों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया। वहीं रामनगरी में आज से आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई हैं।

Ram Mandir Latest News: केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा। मालूम हो कि, स्थानीय निवासियों को भी पहचान पत्र दिए गए हैं, जिससे उनके आवागमन में कोई बाधा न आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की मध्य रात्रि से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो गया हैं। लखनऊ, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी से अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्गों से गंतव्य तक भेजा जाएगा।

वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लखनऊ से अयोध्या के बीच प्रतिदिन 80 बसों का संचालन किया जाएघा। हर 20 मिनट केे अंतराल पर यात्रियों को बस मिल जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Amrit Udyan: आम जनता के लिए 2 फरवरी से खुलेगा अमृत उद्यान, जानें कैसे करें बुकिंग

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें