Ram mandir Ayodhya edited e1625732879431

Ram Mandir Darshan: श्रद्धालुओं को राम मंदिर का हवाई दर्शन कराएगी योगी सरकार, खर्च होंगे इतने रुपये

Ram Mandir Darshan: हेलीकॉप्टर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू समेत अन्य प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर कराएगा

लखनऊ, 16 जनवरीः Ram Mandir Darshan: राम मंदिर का दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं। दरअसल, सरकार भक्तों को राम मंदिर और अयोध्या के हवाई दर्शन कराएगी। यहां आने वाले तीर्थयात्री रामकथा पार्क से हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू समेत अन्य प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर कराएगा। कहा जा रहा है कि इस हवाई यात्रा के लिए हर श्रद्धालु को पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे।

बता दें कि प्रदेश का पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या के हवाई दर्शन की विशेष योजना को अमल में लाने जा रहा हैं। देश के किसी प्रसिद्ध तीर्थ और धाम में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग होगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rahul Gandhi on Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें