image001BZTQ

4 मई से पोरबंदर- शालीमार के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन की 12 सेवा

पश्चिम रेलवे चलायेगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए
पोरबंदर- शालीमार के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन की 12 सेवा
COVID-19 आपदा के दौरान देश के विभिन भागों में दवाइयाँ, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु भावनगर रेल मंडल से पोरबंदर – शालीमार के मार्ग पर 04 मई, 2020 से लेकर 16 मई, 2020 की अवधि में पार्सल स्पेशल ट्रेन की 12 सेवाओं का परिचालन किया जाएगा।

whatsapp image 2020 04 25 at 18 18035599994553730061.


पोरबंदर से शालीमार के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन (00913) 04 मई 2020, 06 मई 2020, 08 मई 2020, 10 मई 2020, 12 मई 2020 तथा 14 मई 2020 को रवाना होगी। वापसी में यह पार्सल स्पेशल ट्रेन (00914) शालीमार से पोरबंदर के लिए 06 मई 2020, 08 मई 2020, 10 मई 2020, 12 मई 2020, 14 मई 2020 तथा 16 मई, 2020 को चलेगी।
उपरोक्त पार्सल ट्रेन पोरबंदर से सुबह 8:00 बजे चलकर तीसरे दिन प्रातः 3:30 बजे शालीमार स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी में उपरोक्त पार्सल ट्रेन शालीमार स्टेशन से रात्रि 22:50 बजे चलकर तीसरे दिन शाम 18:25 बजे पोरबंदर स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह पार्सल ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, सुरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झाड़सुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर एवं खड़कपुर स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।
इस संबंध में किसी भी अन्य प्रश्न या आवश्यक सहायता के लिए, व्यापारी पश्चिम रेलवे के सम्बंधित मंडलीय अधिकारियों से निम्नानुसार सम्पर्क कर सकते हैं: –
श्री राकेश पुरोहित, राजकोट – 09724094952
श्री अतुल त्रिपाठी, अहमदाबाद – 09724093954
सुश्री नीलम, वडोदरा, – 09724091952
सुश्री अनिता, मुंबई सेंट्रल – 09004499958
सुश्री नीलादेवी झाला, भावनगर – 09724097951